गर्मियों में खाएं ये 6 फूड्स, रहेंगे Cool और Fit

तेज गर्मी में सिर्फ एसी और पंखा नहीं, आपको चाहिए ऐसे फूड्स जो अंदर से ठंडक दें।

तरबूज – पानी से भरपूर

92% पानी वाला तरबूज बॉडी को ठंडक देता है और डीहाइड्रेशन से बचाता है।

खीरा – पेट के लिए बेस्ट

खीरा न सिर्फ ठंडक देता है, बल्कि पाचन को भी सुधारता है।

छाछ – देसी एनर्जी ड्रिंक

दही से बनी छाछ गर्मियों में पेट को ठंडक देती है और थकान भगाती है।

नारियल पानी – नेचुरल हाइड्रेशन

इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर, ये शरीर को ठंडा और एक्टिव रखता है।

मौसमी फल – एनर्जी का पावरहाउस

आम, लीची, अंगूर जैसे फल विटामिन्स से भरपूर होते हैं और गर्मी से लड़ते हैं।

नींबू पानी – ठंडक भी, ताकत भी

विटामिन C से भरपूर नींबू पानी बॉडी को रीफ्रेश करता है और इम्युनिटी बढ़ाता है।

Next Story