पालक का जूस पेट की गंदगी करेगा बाहर, दिन भर रखेगा फिट

सुबह टॉयलेट ठीक से नहीं होता? गैस और ब्लोटिंग परेशान करती है?

पेट की गंदगी करेगा FLUSH

पालक का जूस आंतों में जमी गंदगी को बाहर निकाल देता है और पेट को हल्का बनाता है।

फाइबर की भरमार

पालक में घुलनशील और अघुलनशील फाइबर होते हैं, जो कब्ज से छुटकारा दिलाते हैं।

गैस और ब्लोटिंग को कहो बाय-बाय

पालक का जूस पेट की गैस, अपच और ब्लोटिंग को दूर करने में मदद करता है।

सुबह-सुबह पीजिए पालक जूस

खाली पेट पालक का जूस पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है और एनर्जी बनी रहती है।

स्किन, बाल और हार्ट को भी फायदा

इसमें मौजूद विटामिन C, ल्यूटिन और नाइट्रेट्स स्किन, बाल और हार्ट के लिए भी वरदान हैं।

हर दिन एक गिलास – सेहत की आस

पालक का जूस रोजाना पीजिए और पेट, दिल, बाल और स्किन सबको रखिए हेल्दी

Next Story