एक समय था जब चीन था iPhone का बॉस, लेकिन अब भारत ने इतिहास रच दिया है! जानिए कैसे भारत बना iPhone मैन्युफैक्चरिंग का नया सुपरपावर।
अप्रैल 2025 में भारत ने अमेरिका को 29 लाख iPhones भेजे – एक नया रिकॉर्ड, और चीन को सीधी मात
भारत की iPhone एक्सपोर्ट ग्रोथ 76% बढ़ी है जबकि चीन की उतनी ही घटी है। पूरा गेम बदल गया है।
CEO टिम कुक पहले ही साफ कर चुके हैं – Apple का भविष्य भारत और वियतनाम के हाथों में है।
iPhone 17 के प्रो मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में होने की उम्मीद है – और ये सिर्फ शुरुआत है।
Apple की साझेदार कंपनियों ने भारत में बड़ी फैक्ट्रियां लगाई हैं – अब दिख रहा है असली इम्पैक्ट
iPhone की कहानी अब चीन से नहीं, भारत से लिखी जा रही है। आने वाला कल ‘मेक इन इंडिया’ का है