मोमोज, चाऊमीन, बर्गर... स्वाद तो है कमाल का, लेकिन गर्मी में ज़हर बन सकते हैं ये फूड्स! जानिए क्यों ज़रूरी है सतर्क रहना।
बर्गर, मोमोज, चाऊमीन जैसे फूड्स गर्मी में जल्दी खराब होते हैं। इन्हें खाने से आप बीमार हो सकते हैं।
गर्मियों में बासी खाना बन जाता है बैक्टीरिया का घर, जिससे फूड प्वाइजनिंग और वायरल का खतरा बढ़ जाता है।
पेट दर्द, उल्टी, चक्कर, बुखार – गर्मी में दूषित खाना दे सकता है ये सारे सिग्नल्स।
गर्मी में खुले में रखा दूषित पानी से हो सकता है हेपेटाइटिस A या E जैसी बीमारी।
स्ट्रीट फूड खाते समय हाईजीन ज़रूर चेक करें – मक्खियां, खुले हाथ और धूलभरे बर्तन तो तुरंत NO करें।
घर से पानी लेकर चलें, बाहर के कटे फल-सलाद से बचें और अधपके फूड को अवॉइड करें।