Hyundai Creta: दिल्ली vs नोएडा – कहां मिलेगी सस्ती और बेहतरीन SUV?

जानिए Hyundai Creta की दिल्ली और नोएडा में ऑन-रोड कीमत में कितना फर्क है और क्या खास फीचर्स मिलते हैं इस दमदार SUV में।

कहां मिलेगी Hyundai Creta सस्ती?

दिल्ली और नोएडा में Creta की ऑन-रोड कीमत में फर्क है। दिल्ली थोड़ी सस्ती, लेकिन 3,000 रुपये का अंतर है।

Delhi Creta Price: 12.83 लाख रुपये

दिल्ली में Hyundai Creta के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत लगभग 12.83 लाख रुपये है, जिसमें RTO चार्ज भी शामिल है।

Noida Creta Price: 12.86 लाख रुपये

नोएडा में कीमत दिल्ली से थोड़ी महंगी, करीब 12.86 लाख रुपये है। डीलरशिप और इंश्योरेंस पर भी निर्भर करता है।

Premium फीचर्स जो Creta को बनाते खास

पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स।

इंजन और परफॉर्मेंस ऑप्शन्स

1.5 लीटर MPi पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और CRDi डीजल इंजन – दोनों मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में।

सेफ्टी में भी Creta है टॉप

6 एयरबैग्स, ABS, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट और लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी से लैस।

Next Story