Weekly Vrat Tyohar 2025

इस हफ्ते हैं निर्जला एकादशी और गंगा दशहरा जैसे शुभ व्रत और पर्व! जानिए तारीख, मुहूर्त और धार्मिक महत्व

2 जून से शुरू हो रहा है पुण्य का सप्ताह

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष के शुभ व्रतों की शुरुआत मासिक दुर्गाष्टमी से हो रही है।

2-3 जून: मासिक दुर्गाष्टमी और धूमावती जयंती

शक्ति की उपासना का दिन! मां दुर्गा और मां धूमावती की विशेष पूजा होती है।

4 जून महेश नवमी का पर्व

भगवान शिव की भक्ति का दिन, विशेष रूप से महेश्वरी समाज में मनाया जाता है।

5 जून पवित्र गंगा दशहरा

गंगा अवतरण का पर्व, स्नान और दान से मिलता है पुण्य लाभ।

6 जून निर्जला एकादशी व्रत और गायत्री जयंती

साल की सबसे कठिन व्रत — बिना जल के उपवास! साथ ही मनाएं मां गायत्री की जयंती।

8 जून प्रदोष व्रत – शिव आराधना का दिन

शाम को भगवान शिव का पूजन करें, मिलती है कृपा और कल्याण।

Next Story