1 जून से इन फोन्स पर बंद हो जाएगा WhatsApp

अगर आप पुराने iPhone या Android चला रहे हैं, तो हो जाएं अलर्ट! 1 जून 2025 से WhatsApp कई डिवाइसेज़ पर नहीं चलेगा।

WhatsApp 1 जून से कुछ फोन्स पर बंद

Meta ने तय किया है कि 1 जून 2025 से पुराने iPhone और Android फोन्स पर WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा।

क्यों बंद हो रहा है WhatsApp?

पुराने OS पर सिक्योरिटी और नए फीचर्स नहीं चल पाते, इसलिए Meta अब नए वर्ज़न की मांग कर रही है।

इन iPhones पर नहीं चलेगा WhatsApp

iPhone 6s, 6 Plus, SE (1st Gen) जैसे मॉडल अब लिस्ट से बाहर

इन Android फोन्स का भी होगा बाय-बाय

Galaxy S4, Moto G (1st Gen), Sony Xperia Z1 जैसे डिवाइसेज़ पर अब नहीं चलेगा WhatsApp।

बैकअप लेना है जरूरी

नया फोन लेने से पहले Settings > Chats > Chat Backup से WhatsApp बैकअप कर लें।

सिक्योरिटी है असली वजह

पुराने फोन्स में सिक्योरिटी रिस्क बढ़ रहे थे। अब नए फीचर्स जैसे Chat Lock सिर्फ लेटेस्ट OS पर मिलेंगे।

Next Story