सेहतमंद जिंदगी के 6 आसान राज़

भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत को नजरअंदाज करना आम बात है। लेकिन सिर्फ 6 आसान आदतें आपकी हेल्थ को बदल सकती हैं

सुबह जल्दी उठो, दिन भर एक्टिव रहो

सुबह 5-6 बजे उठने से शरीर का नैचुरल एनर्जी लेवल बढ़ता है और पूरा दिन फोकस बना रहता है।

प्लेट में रंग भरो – खाओ हेल्दी

रंग-बिरंगे फल और सब्ज़ियां शरीर को पोषण और इम्युनिटी दोनों देती हैं।

हर दिन 30 मिनट की वॉक ज़रूरी

रोज़ाना टहलने से दिल, दिमाग और वजन — तीनों कंट्रोल में रहते हैं।

पानी ही असली एनर्जी ड्रिंक है

दिनभर में 2.5 से 3 लीटर पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है।

स्क्रीन टाइम कम, नींद टाइम ज़्यादा

रात को 7-8 घंटे की नींद और मोबाइल से दूरी — दोनों ज़रूरी हैं।

ध्यान लगाओ, तनाव भगाओ

रोज़ 10 मिनट मेडिटेशन से मानसिक शांति और फोकस में सुधार होता है।

Next Story