2025 KTM RC 200: दमदार स्टाइल, नए फीचर्स के साथ धमाकेदार एंट्री

KTM ने 2025 में RC 200 को जबरदस्त अपडेट्स और नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च कर दिया है

RC 200 का नया अवतार

2025 में लॉन्च हुई KTM RC 200 अब पहले से ज्यादा एडवांस और टेक-लोडेड बन गई है, नए कलर और फीचर्स के साथ।

अब TFT स्क्रीन के साथ

5-इंच की कलर TFT स्क्रीन दी गई है, जो म्यूजिक, कॉल्स और नेविगेशन सपोर्ट करती है।

नया 4-वे स्विचगियर कंट्रोल

नए स्विचगियर से अब फीचर्स कंट्रोल करना और भी आसान हो गया है, बिल्कुल गेमपैड जैसा फील।

अब नया मेटैलिक ग्रे रंग

पहली बार पेश किया गया नया मेटैलिक ग्रे शेड, ब्लू और ब्लैक ऑप्शन के साथ।

199.5cc इंजन – और भी दमदार

25.4 bhp की पावर, 19.5 Nm टॉर्क और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस।

मुकाबला तेज – क्या बनेगी पहली पसंद?

RC 200 का सीधा मुकाबला Yamaha R15M, Karizma XMR और Pulsar RS200 से

Next Story