Maruti e-Vitara आ रही है धूम मचाने! फीचर्स और कीमत जानें पहले

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara का खुलासा हो चुका है! जानिए इसकी लॉन्चिंग डेट, कीमत, फीचर्स और वो सब कुछ जो इसे बनाता है खास।

सितंबर में होगी लॉन्च

Maruti e-Vitara को कंपनी सितंबर 2025 में Nexa डीलरशिप पर लॉन्च करने वाली है।

दो बैटरी ऑप्शन – दमदार रेंज

49kWh और 61kWh बैटरी पैक के साथ आएगी e-Vitara — दोनों में शानदार परफॉर्मेंस।

कीमत कितनी होगी?

कीमत 18 लाख से शुरू होकर 24 लाख तक जाएगी – 5 वेरिएंट्स में लॉन्च।

मिलेंगे 10 जबरदस्त कलर ऑप्शन

6 मोनो-टोन और 4 डुअल-टोन कलर्स – Nexa Blue से लेकर Opulent Red तक।

फीचर्स – सब कुछ अल्ट्रा मॉडर्न

LED लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 10.1" टचस्क्रीन और वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay।

सेफ्टी में भी नंबर 1

7 एयरबैग्स, ADAS लेवल-2, 360° कैमरा और पार्किंग सेंसर्स के साथ टॉप क्लास सेफ्टी।

Next Story