Pixel 10 सीरीज का इंतज़ार खत्म! गूगल 20 अगस्त को लॉन्च करेगा अपनी पावरफुल फ्लैगशिप लाइनअप – Pro XL मॉडल से लेकर नए Tensor G5 तक
Google का वार्षिक "Made by Google" इवेंट 20 अगस्त को – Pixel 10 सीरीज इसी दिन होगी पेश
लॉन्च के दिन से ही Pixel 10 के लिए प्री-ऑर्डर चालू – 28 अगस्त से डिलीवरी और स्टोर्स में उपलब्धता।
6.8-इंच AMOLED स्क्रीन, 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस – HDR10+ के साथ विज़ुअल्स सुपर रिच
Google का नया Tensor G5 प्रोसेसर – तेज़, AI-पावर्ड और बैटरी के लिए बेहतर ऑप्टिमाइज़ेशन।
Pixel 10 सीरीज 16GB तक रैम और लेटेस्ट Android 16 के साथ – मल्टीटास्किंग में सुपर स्मूथ।
Google देगा 7 साल तक अपडेट्स – मतलब फोन रहेगा लॉन्ग-लास्टिंग और हमेशा अप-टू-डेट।