WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब मोबाइल नंबर छुपाकर सिर्फ यूजरनेम से चैटिंग होगी संभव। जानिए इस नए प्राइवेसी अपडेट की पूरी डिटेल।
WhatsApp ला रहा है नया प्राइवेसी फीचर – जिससे आप अपनी पहचान छुपा सकते हैं।
यूजर्स अब अपना खुद का यूजरनेम बना सकेंगे, जैसे Instagram या Telegram में होता है।
अब आप किसी से चैट कर पाएंगे बिना अपना नंबर शेयर किए – सिर्फ यूजरनेम से कनेक्शन होगा।
ग्रुप चैट्स में अब मोबाइल नंबर की जगह हर मेंबर का यूजरनेम दिखेगा।
WABetaInfo के मुताबिक, ये फीचर बीटा वर्जन में देखा गया है – जल्द हो सकता है लॉन्च।
जल्द ही यह प्राइवेसी अपडेट सभी यूजर्स को मिलेगा – WhatsApp का सबसे ज़रूरी बदलाव