पूड़ी के साथ खाएं ये 5 सब्जियां – स्वाद का धमाका

पूड़ी तो सबको पसंद है, लेकिन इसके साथ सही सब्जी हो तो स्वाद दोगुना हो जाता है! जानिए वो 5 टेस्टी सब्जियां जो पूड़ी के साथ लगती हैं लाजवाब।

आलू-टमाटर की मसालेदार सब्जी

हर दावत की शान! खट्टी-मीठी और तीखी – ये सब्जी पूड़ी के साथ सबसे ज्यादा खाई जाती है।

सूखी आलू-मटर – कमाल का कॉम्बो

हल्का मसालेदार, सूखा और झटपट तैयार होने वाला – ये कॉम्बो पूड़ी के साथ बिल्कुल परफेक्ट है।

पनीर की मलाईदार सब्जी

जब स्वाद और रिचनेस चाहिए हो, तब पनीर की ग्रेवी वाली सब्जी को पूड़ी के साथ ज़रूर ट्राय करें।

छोले – स्पाइसी और देसी फ्लेवर

छोले की तीखी ग्रेवी पूड़ी के साथ एकदम मस्त लगती है। खास मौकों के लिए परफेक्ट

आलू-गोभी – सिंपल पर सुपर टेस्टी

सादा लेकिन स्वादिष्ट! ये सूखी सब्जी मिनटों में बनती है और पूड़ी के साथ जबरदस्त लगती है।

किसकी सब्जी सबसे पसंद है?

अब आप बताइए – पूड़ी के साथ आपकी फेवरेट सब्जी कौन सी है?

Next Story