Meta अब iPad यूजर्स को देने वाला है एक नया, फुल-स्क्रीन और बेहतरीन Instagram एक्सपीरियंस।
अब Instagram iPad पर मोबाइल वर्जन नहीं, बल्कि खास डिज़ाइन किया गया नया ऐप मिलेगा।
नया ऐप iPad की बड़ी स्क्रीन का पूरा फायदा उठाएगा — रील्स, स्टोरीज़ सब फुल व्यू में।
अब तक iPad पर Instagram iPhone ऐप से चलता था, जिससे UX खराब होता था। अब नहीं
फिलहाल कंपनी के कुछ एम्प्लॉइज़ नए ऐप की टेस्टिंग कर रहे हैं, जल्द होगा पब्लिक लॉन्च।
Meta पहले WhatsApp का iPad वर्जन ला चुका है, अब Instagram की तैयारी पूरी
जल्द ही लॉन्च होगा नया ऐप — iPad पर इंस्टा का नया अनुभव आपका इंतज़ार कर रहा है