गर्मियों में फैशन और कंफर्ट दोनों ज़रूरी हैं। इसलिए जानिए ऐसे 6 सूट डिज़ाइन जो आपको रखें कूल और स्टाइलिश — पूरे समर सीज़न में
हल्के कॉटन फैब्रिक पर फ्लोरल या बुटीक प्रिंट गर्मी में breathable और स्टाइलिश दोनों होता है।
लाइट पिंक, मिंट ग्रीन, स्काई ब्लू जैसे रंग गर्मियों में फ्रेश और एलिगेंट लगते हैं।
हल्के कपड़े में बना अनारकली सूट हवा को पास आने देता है और पार्टी के लिए भी बेस्ट है।
सफेद या पेस्टल शेड्स में चिकनकारी का सूट गर्मियों के लिए क्लासिक चॉइस है।
शॉर्ट कुर्ती और पलाज़ो का कॉम्बिनेशन गर्मी में movement-friendly और स्टाइलिश रहता है।
मुलमुल का कपड़ा बेहद सॉफ्ट और स्किन-फ्रेंडली होता है, गर्मियों के लिए आइडियल