10k Steps वॉक में हो रही हैं ये 5 गलतियां? अभी सुधारें वरना होगा नुकसान

10,000 स्टेप्स रोज चलना जितना फायदेमंद है, उतना ही खतरनाक हो सकता है अगर आप कर रहे हैं ये 5 आम गलतियां।

सिर्फ गिनती नहीं, क्वालिटी भी ज़रूरी है

सिर्फ स्टेप्स पूरे करना काफी नहीं। गलत पोश्चर या बहुत धीमी वॉक से शरीर को फायदा नहीं होता।

रोज वही रूट = बोरिंग बॉडी

हर दिन एक जैसा चलने से शरीर उसे एडजस्ट कर लेता है और फैट बर्निंग घट जाती है।

नो वॉर्मअप = हाई रिस्क

बिना वॉर्मअप के तेज चलना मसल इंजरी का कारण बन सकता है। स्ट्रेचिंग ज़रूरी है।

गलत जूते = दर्द ही दर्द

सपोर्टिव शूज़ नहीं पहनने से हो सकते हैं पैरों में छाले, एड़ी में दर्द या घुटनों की परेशानी।

पानी और ब्रेक = वॉक की एनर्जी

डिहाइड्रेशन से थकान और चक्कर आ सकते हैं। ब्रेक लें और पानी पीते रहें।

चलो स्मार्टली, फिटनेस बने धमाकेदार

10,000 स्टेप्स का असली फायदा तभी जब आप चलें सही तरीके से। इन 5 गलतियों को कहें टाटा

Next Story