सैमसंग ने फिर से टेक दुनिया में हलचल मचा दी है! Galaxy Z Fold 7 Ultra के टीज़र ने फैंस को चौंका दिया है। आखिर इसमें क्या खास होगा?
Samsung ने ‘The Next Chapter of Ultra’ कहकर नए Galaxy Z Fold 7 Ultra को टीज कर दिया है – और इंटरनेट पर हड़कंप मच गया है।
टीजर में फोन को पूरी तरह से नहीं दिखाया गया, लेकिन फोल्डेबल स्ट्रक्चर और sleek लुक की झलक जरूर मिली है।
अब मिलेगा 6.5 इंच की कवर स्क्रीन और 8.2 इंच का मेन फोल्डेबल डिस्प्ले – मल्टीटास्किंग के लिए और भी बेहतर
Z Fold 7 Ultra की मोटाई महज़ 4.54mm हो सकती है – Fold 6 से भी पतला
4400 mAh की बैटरी – यानी कोई बड़ा अपग्रेड नहीं। हो सकता है बैटरी लाइफ फीचर्स से सुधरे।
कंपनी जुलाई के दूसरे हफ्ते में कर सकती है Z Fold 7 Ultra का भव्य लॉन्च। तैयार हो जाइए