बकरीद पर मेहमानों को करें इंप्रेस इन 5 मज़ेदार पकवानों से

बकरीद का त्योहार है तो स्वाद की भी होनी चाहिए भरमार! जानिए 5 स्पेशल डिशेज़ जो इस बकरीद को बना देंगी यादगार।

शीर खुरमा – मिठास भरा स्वागत

बकरीद की शुरुआत मीठे से होनी चाहिए और शीर खुरमा इसके लिए परफेक्ट है – ड्राई फ्रूट्स और मलाई का जबरदस्त कॉम्बो।

शामी कबाब – स्वाद जो ठहर जाए

बोनलेस मटन से बने यह कबाब हर बकरीद पार्टी के स्टार स्नैक्स होते हैं – कुरकुरे और जूसी

मटन बिरयानी – त्योहार की जान

खुशबूदार मसाले और नरम मटन से बनी बिरयानी के बिना ईद अधूरी है! रायते के साथ करें सर्व।

ठंडी-ठंडी ड्रिंक्स से करें स्वागत

मैंगो ड्रिंक्स या ड्राय फ्रूट शेक से मेहमानों का स्वागत कर उन्हें दें ठंडक और ताजगी।

फ्रूट कस्टर्ड – हेल्दी भी, टेस्टी भी

रंग-बिरंगे फलों से भरा ठंडा फ्रूट कस्टर्ड गर्मी में देगा एक प्यारा रिलीफ – हेल्दी और स्वादिष्ट।

इस बार की ईद बनेगी खास

इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों से बनाएं बकरीद की दावत सुपरहिट – हर कोई करेगा तारीफ

Next Story