मच्छर और मक्खियों से हैं परेशान? अब न कोइल, न स्प्रे! लगाइए ये 6 देसी पौधे और अपने घर को बनाइए 100% नैचुरल कीटमुक्त ज़ोन
लैवेंडर की तेज सुगंध में मौजूद लिनालूल एसीटेट मच्छरों को दूर भगाता है। खूबसूरत भी और काम का भी
लेमनग्रास में मौजूद सिट्रोनेला तेल मच्छरों और मक्खियों को दूर रखता है। तेज़ खुशबू से घर भी महकता है।
तुलसी के यूजेनॉल और सिट्रोनेलॉल तत्व मच्छरों को पास नहीं फटकने देते। खिड़की के पास जरूर लगाएं
पुदीना के मेंथॉल से मच्छर भागते हैं और घर की हवा बनती है ठंडी-ताज़ी
ये पौधे न केवल मच्छर भगाते हैं, बल्कि आपके घर को करते हैं सुगंधित और हेल्दी
नेचुरल प्लांट्स से पाएं सुकून, खूबसूरती और मच्छर-मक्खियों से छुटकारा – एक साथ