गर्मी में अमृत समान देसी शरबत – सेहत भी, स्वाद भी

चिलचिलाती गर्मी में राहत पाने के लिए इन देसी शरबत्स का जवाब नहीं! फालसा से लेकर बेल, आम पन्ना और सत्तू तक – ये ड्रिंक्स शरीर को ठंडक ही नहीं, सेहत भी देते हैं।

फालसा का शरबत – ताजगी का धमाका

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फालसा शरबत शरीर को डिटॉक्स करता है और गर्मी की थकान को करता है दूर।

बेल का शरबत – पेट की ठंडक

कब्ज और अपच में फायदेमंद, बेल का शरबत प्रेग्नेंसी में भी मन और शरीर को शांति देता है।

आम पन्ना – लू से सुरक्षा

विटामिन C से भरपूर आम पन्ना शरीर को हाइड्रेट रखता है और गर्मी की लू से बचाता है।

गुलाब का शरबत – ठंडक और सुकून

गुलाब की खुशबू और ठंडा शरबत गर्मी के स्ट्रेस को करता है दूर, त्वचा और मूड दोनों को रखे फ्रेश।

सत्तू शरबत – प्रोटीन से भरपूर ठंडक

फाइबर और प्रोटीन का बेस्ट सोर्स – सत्तू शरबत गर्मी में पेट को ठंडा और ताकतवर रखता है।

नींबू शरबत – डिहाइड्रेशन का इलाज

विटामिन C से भरपूर नींबू शरबत शरीर को रिचार्ज करता है, शहद मिलाकर और हेल्दी बनाएं

Next Story