Apple Watch यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब कंट्रोल सेंटर में आएंगे थर्ड पार्टी विजेट्स और मिलेंगे AI जैसे स्मार्ट फीचर्स
अब Apple Watch के कंट्रोल सेंटर में आप अपने पसंदीदा थर्ड पार्टी ऐप्स के शॉर्टकट्स जोड़ सकेंगे – मतलब ज्यादा पावर, ज्यादा कस्टमाइजेशन
watchOS 26 में मिलेगा पूरा कंट्रोल – विजेट्स को जोड़िए, हटाइए या फिर री-ऑर्डर करिए अपने हिसाब से।
Apple Intelligence की मदद से आपकी Watch और स्मार्ट बनेगी – iPhone या क्लाउड से AI फीचर्स चलेंगे।
अब iPhone की Live Listen टेक्नोलॉजी Apple Watch में भी – ऑडियो सुनिए और सबटाइटल एक साथ पाइए
अब Apple देगा साल-बेस्ड OS नाम – वर्जन नंबर नहीं, सीधे साल के नाम से। Clarity और Sync का नया तरीका
थर्ड पार्टी विजेट्स और AI के साथ Apple Watch अब पूरी तरह पर्सनलाइज़ हो चुकी है – यह सिर्फ स्मार्टवॉच नहीं, एक कस्टम गैजेट है