₹50,000 से कम में चाहिए एक दमदार स्मार्टफोन? OnePlus, Samsung और Google के टॉप मॉडल्स में से कौन है बेस्ट – जानिए हर फीचर की कंपैरिजन में
OnePlus 13s का 1.5K AMOLED डिस्प्ले 1600 निट्स तक जाता है, जबकि Pixel 9a 1800 निट्स तक और Galaxy A56 1200 निट्स तक। लेकिन LTPO पैनल के साथ OnePlus लीड करता है।
Snapdragon 8 Gen 4 के साथ OnePlus 13s टॉप पर है, जबकि Pixel में Tensor G4 और A56 में Exynos 1580। फ्लैगशिप प्रोसेसर का फायदा OnePlus को मिलता है।
OnePlus 13s – 5850mAh बैटरी और 80W चार्जिंग, साथ में बॉक्स में चार्जर भी। Galaxy A56 और Pixel 9a भी अच्छे हैं, पर चार्जिंग स्पीड में पीछे।
Pixel 9a का कैमरा AI से भरा है, पर OnePlus का 50MP टेलीफोटो लेंस और 32MP सेल्फी कैमरा इसे लीड देता है। Galaxy कैमरा decent है पर unique नहीं।
Pixel में स्टॉक Android, OnePlus में OxygenOS और Samsung में OneUI लाइट। कम ब्लोटवेयर के साथ Pixel और OnePlus बेहतर ऑप्शन हैं।
OnePlus 13s परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और बैटरी में सबसे आगे है। कैमरा और क्लीन UI में Pixel 9a भी अच्छा है, पर All-Rounder OnePlus बनता है बेस्ट डील।