एफिल टावर से ऊंचा, भूकंप-प्रूफ और तूफानों को झेलने वाला! जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बना चिनाब ब्रिज तकनीक और हिम्मत का अद्भुत नमूना है।
359 मीटर ऊंचाई के साथ चिनाब ब्रिज Eiffel Tower (330 मीटर) से भी ऊंचा है। ये दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च पुल है।
इस पुल को -20°C से +45°C तापमान, तूफान और 8 रिक्टर स्केल तक के भूकंप को झेलने लायक बनाया गया है।
ब्रिज में 112 सेंसर लगे हैं जो हर सेकंड हवा, कंपन, तापमान की जानकारी कंट्रोल रूम तक भेजते हैं।
ब्रिज इतना मजबूत है कि विस्फोट से भी इसकी संरचना पर असर नहीं होता – पूरी तरह से बम-प्रूफ
इस ब्रिज को बनाने में 30,350 मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है – यानी एक छोटे शहर जितना स्टील
IITs, DRDO, रेलवे और कई संस्थाओं ने मिलकर इसे तैयार किया – ये भारतीय इंजीनियरिंग का मास्टरपीस है।