जापानी ऑटो कंपनी Suzuki को बड़ा झटका! चीन की पाबंदियों की वजह से Swift कार का प्रोडक्शन हुआ बंद।
जापान में Swift कार का प्रोडक्शन अचानक रोक दिया गया है। इसके पीछे एक ग्लोबल कारण छुपा है।
चीन ने Rare Earth Magnets के एक्सपोर्ट पर सख्त पाबंदियां लगा दी हैं, जिससे पूरी ऑटो इंडस्ट्री हिल गई है।
ये चुम्बकीय तत्व EV मोटर्स, हाइब्रिड गाड़ियों और हाई-टेक ऑटो कंपोनेंट्स में जरूरी हैं।
नई नीति के तहत अब कंपनियों को एंड-यूज़ सर्टिफिकेट और परमिशन लेनी होगी, जिससे देरी और खर्च दोनों बढ़ेंगे।
इस पाबंदी से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल्स की डिलीवरी में देरी और कीमतों में इजाफा हो सकता है।
अगर यही हाल रहा, तो Swift EV और Maruti EV जैसी आने वाली कारों की लॉन्चिंग टल सकती है।