Mini India की नई लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक कार Countryman E JCW भारत में लॉन्च हो चुकी है। दमदार रेंज, फास्ट चार्जिंग, और सिर्फ 20 यूनिट
भारत में सिर्फ 20 यूनिट्स के साथ आई Mini की यह खास इलेक्ट्रिक कार, JCW स्टाइलिंग और फ्यूचरिस्टिक फीचर्स के साथ एकदम यूनीक है।
66.45 kWh बैटरी, 204 hp की पावर और 462 km की WLTP रेंज – फुल परफॉर्मेंस और लॉन्ग ड्राइव के लिए परफेक्ट।
DC फास्ट चार्जर से 10% से 80% सिर्फ 29 मिनट में और AC चार्जर से फुल चार्ज 6 घंटे 45 मिनट में।
लीजेंड ग्रे और मिडनाइट ब्लैक कलर, 19-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स और जेट ब्लैक रूफ – स्टाइल का नया डेफिनिशन।
OLED टचस्क्रीन, “Hey Mini” वॉइस कमांड, JCW सीट्स और Harman Kardon साउंड – लग्ज़री विद टेक्नोलॉजी।
8 साल/1.6 लाख km की बैटरी वारंटी, एडवांस सेफ्टी फीचर्स और स्मार्ट फाइनेंसिंग ऑप्शन।