घर की बालकनी में उगाएं ताजी सब्जियां – बिना खेत, बिना झंझट

अब हर दिन खाएं ताज़ा, हेल्दी और केमिकल-फ्री सब्जियां – वो भी अपने बालकनी गार्डन से! जानिए कौन-कौन सी सब्जियां आसानी से घर पर उगाई जा सकती हैं।

धनिया – हर प्लेट की जान

भीगे हुए धनिया बीज को हल्के से मसल कर मिट्टी में बोएं, और 2-3 हफ्तों में मिलेंगी खुशबूदार पत्तियां।

पालक – लोहे जैसा दम

गहरे गमले में हल्की छांव में उगाएं पालक और पाएं 4-6 हफ्तों में फ्रेश पत्तियां।

चेरी टमाटर – छोटे पैकेट में बड़ा स्वाद

6 घंटे की धूप में ग्रो बैग में उगाएं टमाटर और पाएं रसीले फल।

मिर्च – थोड़ी तीखी, थोड़ी हरी

गर्म धूप और हल्की नमी से 2-3 महीने में तैयार होती है ताजी हरी मिर्च।

मेथी – छोटा गमला, बड़ा फायदा

भीगे बीजों को हल्की नमी और धूप में बोकर 20-25 दिनों में पाएं फ्रेश मेथी।

बैंगन – बालकनी का राजा

बड़े गमले, धूप और पोषक मिट्टी से उगाएं 3-4 महीने में ताजे बैंगन।

Next Story