1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग में बड़े बदलाव! जानिए आधार वेरिफिकेशन, OTP और एजेंट बैन से जुड़े नए नियम
अब तत्काल टिकट केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC वेबसाइट/ऐप से बुक कर सकेंगे।
अब बुकिंग के समय यूजर को आधार-लिंक्ड मोबाइल पर OTP वेरिफाई करना होगा।
IRCTC एजेंट्स AC क्लास में सुबह 10-10:30 और नॉन-AC में 11-11:30 तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
रेल मंत्रालय ने CRIS और IRCTC को सिस्टेम अपडेट और सभी जोन को निर्देश देने को कहा है।
ये बदलाव धोखाधड़ी रोकने और आम यूजर्स को लाभ पहुंचाने के लिए किए गए हैं।
अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो ये बदलाव जानना है जरूरी