जून-जुलाई की तपती गर्मी में चाहिए ठंडी हवा, हरियाली और सुकून? तो इस बार मसूरी नहीं... चलो चलते हैं मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन – Pachmarhi, जिसे कहते हैं मिनी कश्मीर।
मध्य प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन, जहां मिलती है हरियाली, ठंडी हवाएं और शांति का अनुभव।
MP का सबसे ऊंचा पॉइंट, जहां से सूरज का उगना और ढलना, दोनों ही नज़ारे जादुई लगते हैं।
150 फीट ऊंचाई से गिरता झरना, जो गर्मी में देता है ताजगी का एहसास और Insta-worthy shots
मान्यता है कि महाभारत काल में पांडवों ने यहीं कुछ वक्त बिताया था।
300 फीट गहरी और संकरी घाटी, जो एडवेंचर लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट स्पॉट है।
पिपरिया रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक, और भोपाल-जबलपुर से मिलती हैं टैक्सी या बस।