गर्मियों में चाहिए सुकून? तो घूम आइए पचमढ़ी – मिनी कश्मीर

जून-जुलाई की तपती गर्मी में चाहिए ठंडी हवा, हरियाली और सुकून? तो इस बार मसूरी नहीं... चलो चलते हैं मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन – Pachmarhi, जिसे कहते हैं मिनी कश्मीर।

पचमढ़ी – एक नेचुरल हैवन

मध्य प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन, जहां मिलती है हरियाली, ठंडी हवाएं और शांति का अनुभव।

धूपगढ़ – सूरज से मुलाकात

MP का सबसे ऊंचा पॉइंट, जहां से सूरज का उगना और ढलना, दोनों ही नज़ारे जादुई लगते हैं।

बी फॉल – जहां गिरता है जादू

150 फीट ऊंचाई से गिरता झरना, जो गर्मी में देता है ताजगी का एहसास और Insta-worthy shots

पांडव गुफाएं – इतिहास की गलियों में

मान्यता है कि महाभारत काल में पांडवों ने यहीं कुछ वक्त बिताया था।

हंडी खो – एक रहस्यमयी घाटी

300 फीट गहरी और संकरी घाटी, जो एडवेंचर लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट स्पॉट है।

कैसे पहुंचें पचमढ़ी?

पिपरिया रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक, और भोपाल-जबलपुर से मिलती हैं टैक्सी या बस।

Next Story