अगर रोज़ाना वही दाल-चावल खा-खाकर हो गए हैं बोर, तो अब वक्त है कुछ नया, स्वादिष्ट और हेल्दी ट्राई करने का! ये 5 साउथ इंडियन रेसिपीज़ आपके खाने में ताज़गी और ज़ायका भर देंगी।
नींबू और मसालों से भरी ये चावल की डिश 10 मिनट में तैयार और खाने में सुपर टेस्टी होती है
नारियल दूध और चावल से बना नरम अप्पम, जो चटनी या कढ़ी के साथ और भी स्वाद बढ़ाता है।
सूजी, प्याज, करी पत्ता और सरसों से बनी ये डिश पेट भी भरे और स्वाद भी दे।
सॉफ्ट, फ्लफी इडली को सांभर और नारियल की चटनी के साथ सर्व करें – स्वाद लाजवाब
बटर में बना क्रिस्पी डोसा, आलू मसाले के साथ – चटनी के बिना अधूरा
अब दाल-चावल से ब्रेक लीजिए और इन पांच साउथ इंडियन जायकों से अपने दिन को बनाइए खास।