"रक्षाबंधन: प्यार, परंपरा और परिवर्तन की डोर"

रक्षाबंधन वो दिन है जब बहन की कलाई पर बंधा एक धागा, भाई को ज़िम्मेदारी, प्रेम और रक्षा का वचन देता है।

कृष्ण और द्रौपदी – पहली राखी की मिसाल

द्रौपदी ने जब श्रीकृष्ण के हाथ पर साड़ी का टुकड़ा बांधा, तभी जन्मी इस पवित्र परंपरा की भावना।

पर्यावरण के साथ राखी का रिश्ता

बीज राखी, हस्तनिर्मित डिजाइन – अब परंपरा भी इको-फ्रेंडली हो गई है।

केवल धागा नहीं, एक जिम्मेदारी

राखी का मतलब सिर्फ रक्षा नहीं, सम्मान और आत्मिक सुरक्षा भी है।

रक्षाबंधन Goes Digital

ऑनलाइन राखी, वीडियो कॉल, डिजिटल गिफ्ट – भावना वही, तरीका नया।

Next Story