महाबली राजा की वापसी का त्योहार

ओणम महाबली राजा के स्वागत का प्रतीक है, जिनका युग था सत्य, समता और समृद्धि का।

वामन अवतार और बलिदान की कथा

भगवान विष्णु ने वामन रूप में आकर राजा महाबली से तीन पग भूमि माँगी — और रचा इतिहास।

प्राकृतिक सौंदर्य और कृषि उत्सव

ओणम फसल कटाई का जश्न है — प्रकृति के प्रति आभार और समर्पण का पर्व।

ओणम साध्या – स्वाद की थाली

केले के पत्ते पर परोसी जाती है 26 से भी अधिक व्यंजनों की पारंपरिक भव्य थाली।

वल्लमकली – नावों की रेस

ओणम की शान – हजारों लोगों की टोली चप्पुओं से चलाती है विशाल नावें

कथकली और थिरुवाथिरा

कथकली की आँखों से कथा, थिरुवाथिरा की लय में नारी शक्ति का सौंदर्य।

Next Story