भारत बना iPhone प्रोडक्शन का नया हब, Foxconn और Tata जैसे पार्टनर्स के साथ। फिर भी Apple चीन को क्यों नहीं छोड़ पा रहा?
2025 में भारत में 15,000 करोड़ रुपये के iPhone बन चुके हैं।
Foxconn हर घंटे बना रहा है 500 iPhones, Tata 35% हिस्सेदारी की ओर बढ़ रहा।
चीन के पास decades पुराना tech experience और unmatched सप्लाई चेन है।
PLI स्कीम, लोकल डिमांड और अमेरिका के टैरिफ से बचाव – सब कुछ भारत के पक्ष में।
Apple धीरे-धीरे प्रोडक्शन भारत शिफ्ट कर रहा है, लेकिन चीन का विकल्प बनना आसान नहीं।
बुनियादी ढांचे और स्किल डेवलपमेंट के साथ भारत का भविष्य चमकदार दिख रहा है।