सिर्फ 30 लोगों के लिए! Mercedes AMG G63 Collector Edition लॉन्च

Mercedes ने भारत में लॉन्च की है G63 Collector Edition SUV — सिर्फ 30 यूनिट्स, एक्सक्लूसिव डिजाइन और कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन के साथ।

Mercedes की Ultra-Luxury SUV

Mercedes-AMG G63 Collector Edition भारत में लॉन्च, सिर्फ 30 यूनिट्स के साथ एकदम एक्सक्लूसिव

सिर्फ 30 लोग ही खरीद सकेंगे

G63 Collector Edition को सिर्फ मौजूदा मर्सिडीज टॉप-एंड ग्राहकों के लिए रिजर्व किया गया है।

दो खास पेंट ऑप्शन

Red Magno और Mid Green Magno कलर ऑप्शन के साथ मिलते हैं 22" गोल्ड फिनिश व्हील्स

केबिन में आपका नाम

Grab handle पर आप अपना नाम लिखवा सकते हैं — ये है असली पर्सनल टच

577 bhp का V8 Beast

4.0L ट्विन-टर्बो V8 इंजन, 850 Nm टॉर्क और 0-100 km/h सिर्फ 4.5 सेकंड में

इसे सिर्फ खास लोग चला पाएंगे

4.30 करोड़ की कीमत, सीमित यूनिट्स और एक्सक्लूसिव कस्टम फीचर्स इसे बनाते हैं कल्ट कलेक्शन आइटम

Next Story