BSNL की 5G सर्विस लॉन्च होने वाली है और कंपनी आपसे पूछ रही है – इसका नाम क्या हो? जानिए अब तक मिले शानदार सुझाव और लॉन्चिंग से जुड़ी अपडेट्स
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपनी 5G सर्विस की लॉन्चिंग की तैयारी शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर BSNL ने लोगों से 5G सर्विस के लिए नाम मांगे हैं – और 13 जून है आखिरी तारीख
यूज़र्स ने दिए कई शानदार नाम: विद्युत, आर्यावेव, Hi5, भारत 5G और BSNL संपर्क
जयपुर, भोपाल, कोलकाता, चेन्नई सहित कई शहरों में BSNL ने 5G की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
BSNL का पूरा फोकस मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क और BTS रोलआउट पर है।
क्या आप देंगे BSNL 5G को एक दमदार नाम? सुझाव भेजिए और हो जाइए हिस्सा बदलाव का