शाम को चाय के साथ कुछ टेस्टी, हेल्दी और झटपट बन जाए… तो ट्राय करें मलाई ब्रोकली! मलाई का क्रीमी स्वाद और ब्रोकली का हेल्थ कॉम्बो – जानिए आसान रेसिपी
हल्की भूख लगी है? तो बनाइए मलाई ब्रोकली – टेस्टी भी और हेल्दी भी।
ब्रोकली, ताजी मलाई, दही, मसाले और थोड़ा बटर – बस इतने में हो जाएगा सब रेडी
मलाई-दही वाले मिश्रण में ब्रोकली को अच्छे से लपेटें और 20 मिनट फ्रिज में रखें।
पैन पर सुनहरा और हल्का कुरकुरा होने तक दोनों ओर से सेकें या ओवन में बेक करें।
हरी चटनी और बारीक धनिया के साथ गरमागरम सर्व करें – शाम की भूख का जवाब
मलाई ब्रोकली इतनी क्रीमी, स्वादिष्ट और झटपट बन जाए – हेल्दी स्नैक में No.1