गर्मी में दूध फटना आम बात है, लेकिन इसे वेस्ट करना नहीं! जानिए फटे दूध से बनने वाली 5 हेल्दी और टेस्टी रेसिपीज, जो घर पर बनाना बेहद आसान है।
फटे दूध से ताज़ा पनीर बनाएं जो सब्जी, पराठा या कोफ्ते में यूज़ हो सकता है।
छेना से बनी सॉफ्ट सफेद रसगुल्ले — घर में भी बनाएं बंगाली स्टाइल मिठाई।
फटे दूध के छेने से बनाएं स्वादिष्ट रसमलाई, वो भी घर पर
फटे दूध को गाढ़ा करके खोया बनाएं और बर्फी-लड्डू में करें इस्तेमाल।
फटे दूध को छानकर बनाएं ठंडी-ठंडी छाछ, स्वाद और सेहत दोनों पाएं।
इन 5 रेसिपीज से न सिर्फ बचाएं दूध, बल्कि बनाएं सेहतमंद स्वाद