MG गाड़ियों की कीमतों में लगेगा ब्रेक नहीं, 1 जुलाई से 1.5% महंगी होंगी

MG कार खरीदने की सोच रहे हैं? तो जल्दी करें! 1 जुलाई 2025 से MG की सभी गाड़ियों की कीमतों में 1.5% तक की बढ़ोतरी होने जा रही है। जानिए पूरी डिटेल

MG की कीमतों में बढ़ोतरी तय

1 जुलाई 2025 से JSW MG मोटर अपनी सभी कारों की कीमतें 1.5% तक बढ़ाएगी

बढ़ती लागत बना वजह

कंपनी ने इनपुट कॉस्ट और मैक्रोइकोनॉमिक फैक्टर्स को बढ़ोतरी की वजह बताया है।

इन गाड़ियों पर होगा असर

Comet EV, Windsor EV, ZS EV, Astor, Hector और Gloster की कीमतें बढ़ेंगी।

ZS EV को मिली थी बड़ी कटौती

कंपनी ने हाल ही में ZS EV की कीमत में ₹4.44 लाख की कटौती की थी, अब होगा उल्टा असर।

जल्द आ रही लग्ज़री लिमोज़ीन

MG M9 लिमोज़ीन और Cyberster जुलाई से भारत में लॉन्च के लिए तैयार हैं।

MG MAJESTOR से बढ़ेगा लक्ज़री गेम

MG MAJESTOR होगी Gloster से भी ज्यादा प्रीमियम – कंपनी का अगला बड़ा दांव

Next Story