MG कार खरीदने की सोच रहे हैं? तो जल्दी करें! 1 जुलाई 2025 से MG की सभी गाड़ियों की कीमतों में 1.5% तक की बढ़ोतरी होने जा रही है। जानिए पूरी डिटेल
1 जुलाई 2025 से JSW MG मोटर अपनी सभी कारों की कीमतें 1.5% तक बढ़ाएगी
कंपनी ने इनपुट कॉस्ट और मैक्रोइकोनॉमिक फैक्टर्स को बढ़ोतरी की वजह बताया है।
Comet EV, Windsor EV, ZS EV, Astor, Hector और Gloster की कीमतें बढ़ेंगी।
कंपनी ने हाल ही में ZS EV की कीमत में ₹4.44 लाख की कटौती की थी, अब होगा उल्टा असर।
MG M9 लिमोज़ीन और Cyberster जुलाई से भारत में लॉन्च के लिए तैयार हैं।
MG MAJESTOR होगी Gloster से भी ज्यादा प्रीमियम – कंपनी का अगला बड़ा दांव