सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करने का आसान और स्वादिष्ट तरीका – मखाना खीर का भोग! जानिए आसान रेसिपी जो स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर है।
भगवान शिव को समर्पित सावन में सोमवार के व्रत पर मखाना खीर का भोग खास होता है।
मखाना, दूध, घी, ड्राय फ्रूट्स, केसर और इलायची – बस कुछ ही चीजों से बनेगी लाजवाब खीर
घी में कुरकुरे मखाने भूनें, जिससे खीर में स्वाद और टेक्सचर दोनों आए।
गाढ़े दूध में मिलाएं भुने मखाने, चीनी और खुशबूदार केसर।
काजू, बादाम, इलायची और जायफल डालकर खीर को बनाएं और भी खास
खीर को ठंडा या गर्म सर्व करें – हर कोई बोलेगा “और दो!”