स्वाद और सेहत दोनों का धमाका! जानें मिनटों में बनने वाली बिना चीनी वाली लड्डू रेसिपी – जो बच्चों और बड़ों के लिए है सुपरहेल्दी।
इन लड्डुओं में है ढेर सारा पोषण, वो भी बिना रिफाइंड शुगर के। परफेक्ट स्नैक
खजूर, काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, किशमिश, नारियल बुरादा और इलायची – हर बाइट में हेल्थ।
थोड़े घी में काजू, बादाम, अखरोट और पिस्ता को हल्का सुनहरा भून लें।
भुने हुए ड्राई फ्रूट्स को खजूर और किशमिश के साथ मिलाएं, डालें इलायची पाउडर।
हाथ में थोड़ा घी लगाएं और गोल-गोल स्वादिष्ट लड्डू बना लें।
ये लड्डू हड्डियों को बनाएं मजबूत, दें तुरंत एनर्जी – बच्चों के टिफिन के लिए भी बेस्ट