कॉफी में मिलाएं 1 चम्मच भूसी – वेट लॉस से लेकर ब्लड शुगर तक मिलेगा फायदा

अगर आप रोज सुबह कॉफी पीते हैं, तो अब उसमें एक चम्मच भूसी मिलाकर देखिए। हार्वर्ड की डॉक्टर भी कहती हैं – इससे सेहत को मिलेंगे कई फायदे

कॉफी में बस एक चीज मिलाओ

हर सुबह की कॉफी में मिलाएं एक चम्मच भूसी (Psyllium Husk), और पाएं चौंकाने वाले हेल्थ बेनिफिट्स।

ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल में

भूसी में मौजूद फाइबर ब्लड शुगर को स्थिर करता है, खासतौर पर डायबिटीज मरीजों के लिए ये कॉम्बिनेशन बहुत फायदेमंद है।

पाचन तंत्र को करेगा दुरुस्त

भूसी से पेट रहता है साफ, कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याएं दूर होती हैं।

वेट लॉस में देगा साथ

भूसी फाइबर से पेट लंबे समय तक भरा लगता है, और कॉफी बढ़ाती है मेटाबॉलिज्म – फैट बर्न होता है डबल

दिल रहेगा हेल्दी

भूसी घटाए LDL कोलेस्ट्रॉल और बढ़ाए HDL, जबकि कॉफी के एंटीऑक्सीडेंट्स रखें दिल को एक्टिव।

एनर्जी और फोकस डबल

कैफीन दिमाग को तेज़ करता है, भूसी देती है लॉन्ग-लास्टिंग एनर्जी – एकदम परफेक्ट जोड़ी

Next Story