Toyota की नई Mini Fortuner जल्द भारत में कीमत, लॉन्च और फीचर्स जानिए

Toyota लाने जा रही है एक नई दमदार SUV – FJ Cruiser! इसे Mini Fortuner या Baby Land Cruiser भी कहा जा रहा है। जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और भारत में लॉन्च की तारीख।

Mini Fortuner का धमाका

Toyota की FJ Cruiser जल्द भारत में आने वाली है — पावरफुल लुक और ऑफ-रोडिंग DNA के साथ

कितनी होगी कीमत?

FJ Cruiser की अनुमानित कीमत ₹20-27 लाख हो सकती है। सीधी टक्कर थार RWD और स्कॉर्पियो-N से

कब होगी लॉन्च?

भारत में लॉन्च की संभावना जून 2027 में है, जबकि प्रोडक्शन 2026 में थाईलैंड में शुरू होगा।

डिज़ाइन और लुक

रफ एंड टफ बॉक्सी डिजाइन, LED हेडलाइट्स, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और टेलगेट स्पेयर व्हील इसे बनाते हैं स्टाइलिश और सॉलिड।

इंजन और पावर

2.7L पेट्रोल इंजन, 161 BHP पावर, फुल-टाइम 4WD और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दमदार परफॉर्मेंस।

क्या होगी हाइब्रिड भी?

इंटरनेशनल वर्जन में मिल सकता है हाइब्रिड इंजन – पाएं बेहतर माइलेज और ग्रीन परफॉर्मेंस

Next Story