अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान के बाद भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने साफ किया कि भारत एक अच्छा समझौता जरूर चाहता है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ।
सीतारमण ने रखी सरकार की स्थिति साफ वित्त मंत्री ने कहा, भारत अमेरिका के साथ अच्छा समझौता करना चाहेगा, लेकिन इसमें शर्तें होंगी।
डेयरी और एग्रीकल्चर सेक्टर अहम भारत के लिए डेयरी और कृषि जैसे सेक्टरों की सीमाएं तय हैं, इन पर बिना विचार किए डील संभव नहीं।
8 जुलाई तक स्थिति साफ होने का दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर रुकावटें जल्द दूर होंगी और स्थिति 8 जुलाई तक स्पष्ट होगी।
IT, ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर शामिल समझौते में IT, सर्विसेज, मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शामिल होने की संभावना है।
वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं से जुड़ाव अहम सीतारमण ने कहा कि भारत के लिए मजबूत अर्थव्यवस्थाओं से समझौते करना बेहद जरूरी है ताकि आर्थिक लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।
ट्रेड डील पर सभी की निगाहें भारत और अमेरिका के बीच बातचीत अंतिम चरण में है। जल्द ही कोई औपचारिक घोषणा हो सकती है।