क्या कोरोना वैक्सीन से बढ़ रहे हार्ट अटैक? ICMR की स्टडी में सच्चाई आई सामने!

कोरोना वैक्सीन पर उठते सवालों का अब मिल गया जवाब। क्या युवाओं में हार्ट अटैक की असली वजह वैक्सीन है या कुछ और? जानिए ICMR और AIIMS की स्टडी में क्या हुआ खुलासा।

क्या कोरोना वैक्सीन से हो रहा हार्ट अटैक?

वैक्सीनेशन के बाद युवाओं में हार्ट अटैक के मामलों ने सबको चौंकाया, लेकिन क्या इसके पीछे सच में वैक्सीन है?

ICMR और AIIMS की स्टडी का बड़ा खुलासा

ICMR और AIIMS की दो स्टडीज में साफ कहा गया – कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक में कोई सीधा संबंध नहीं।

युवा क्यों हो रहे हार्ट अटैक का शिकार?

स्टडी में सामने आया कि 18–45 साल की उम्र के लोगों में हार्ट अटैक का मुख्य कारण जेनेटिक फैक्टर और लाइफस्टाइल है, न कि वैक्सीन।

हार्ट अटैक पैटर्न में नहीं दिखा बड़ा बदलाव

महामारी के बाद भले मामले बढ़े, लेकिन स्टडी के मुताबिक हार्ट अटैक के पैटर्न में कोई नया ट्रेंड नहीं दिखा।

कोरोना की अब तक की स्थिति क्या कहती है?

जनवरी 2025 से अब तक 26,000 से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं, लेकिन वैक्सीन को लेकर डर बेबुनियाद साबित हुआ।

डर नहीं, जागरूकता जरूरी है!

एक्सपर्ट्स की सलाह – वैक्सीन से डरने की नहीं, स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने की जरूरत है। हार्ट हेल्थ के लिए करें सही चुनाव।

Next Story