WhatsApp अब सिर्फ चैटिंग तक सीमित नहीं! Meta ने पेश किए धमाकेदार AI फीचर्स जो बदल देंगे बिज़नेस और कस्टमर के बीच बातचीत का तरीका — जानिए कैसे!
अब बिज़नेस कर सकेंगे सीधा कॉल, टेक्स्ट तक सीमित नहीं रहेगा संवाद — पहले से ज़्यादा पर्सनल और असरदार होगी बातचीत।
जल्द ही ग्राहक वॉयस-बेस्ड AI असिस्टेंट से बात कर सकेंगे, जो तुरंत देगा सवालों का जवाब — बिना टाइपिंग के मिलेगी स्मार्ट मदद।
अब हेल्थकेयर, एजुकेशन जैसे सेक्टर्स में वॉयस मैसेज के ज़रिए बात करना होगा आसान — बोले और काम बन जाए!
WhatsApp, Instagram और Facebook पर एक साथ चला सकेंगे विज्ञापन, Meta Advantage+ AI से होगा ऑटो ऑप्टिमाइज़ेशन।
Meta का नया AI टूल देगा WhatsApp पर ही प्रोडक्ट खोजने, खरीदने और कस्टमर सपोर्ट का एक्सपीरियंस — बिना ऐप बदले, सब कुछ चैट में!
अब कम संसाधनों में मिलेगी स्मार्ट मार्केटिंग, तेज़ ग्राहक सेवा और बढ़ेगा व्यापार — WhatsApp बना रहा है आसान हर बिज़नेस!