विटामिन E की कमी से हो सकती हैं ये 6 गंभीर बीमारियां! जानिए बचाव के तरीके

अगर आप भी सिर्फ उबली सब्ज़ियां या लो-फैट डाइट ले रहे हैं, तो सावधान! विटामिन E की कमी आपकी हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। जानिए पूरी जानकारी।

मांसपेशियों में कमजोरी और दर्द

विटामिन E की कमी से मसल्स को जरूरी पोषण नहीं मिलता, जिससे थकान और कमजोरी होने लगती है। लंबे समय तक ये मांसपेशियों की कार्यक्षमता घटा देता है।

नसों और नर्वस सिस्टम पर असर

यह विटामिन नर्वस सिस्टम को सुरक्षा देता है। कमी होने पर झनझनाहट, सुन्नपन और चलने में दिक्कत जैसी न्यूरोलॉजिकल समस्याएं होने लगती हैं।

कमजोर इम्यूनिटी, बार-बार बीमारियां

विटामिन E की कमी से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और इंफेक्शन जल्दी पकड़ लेते हैं। बार-बार सर्दी-जुकाम या थकावट इसके संकेत हो सकते हैं।

आंखों की रोशनी हो सकती है कमजोर

यह विटामिन आंखों की हेल्थ में अहम है। इसकी कमी से धुंधलापन, रेटिना की समस्या और उम्र के साथ विजन लॉस का खतरा बढ़ जाता है।

स्किन और बालों की सेहत बिगड़ती है

रूखी स्किन, झड़ते बाल और झुर्रियां... ये सब विटामिन E की कमी के लक्षण हो सकते हैं। स्किन में जलन और खुजली भी हो सकती है।

क्या खाएं? ये फूड्स करें कमी दूर!

बादाम, पालक, सूरजमुखी के बीज, एवोकाडो, नट्स, फैटी फिश और हेल्दी ऑयल्स का सेवन करें। ज़रूरत हो तो डॉक्टर से पूछकर सप्लीमेंट लें।

Next Story