डेंगू की पहली स्वदेशी वैक्सीन! कितना असरदार होगा ये नया हथियार?

ICMR और एक भारतीय कंपनी की साझेदारी से बन रही डेंगू वैक्सीन जल्द ही आ सकती है. जानिए कब तक आएगी, कैसे करेगी काम, और कितनी असरदार होगी ये वैक्सीन।

डेंगू का अंत जल्द

भारत में तैयार हो रही है पहली स्वदेशी डेंगू वैक्सीन, जो अगले 2 साल में बाजार में आ सकती है।

ICMR और भारतीय कंपनी का मिशन

ICMR और एक भारतीय बायोटेक कंपनी इस वैक्सीन को भारत में ही विकसित कर रही हैं। क्लीनिकल ट्रायल फेज में है वैक्सीन।

टेट्रा वैलेंट वैक्सीन: 4 गुना सुरक्षा!

यह वैक्सीन डेंगू के सभी 4 सीरोटाइप्स पर असर करेगी, जिससे गंभीर मामलों और मौतों में 80-90% तक गिरावट संभव।

कैसे काम करती है ये वैक्सीन?

वैक्सीन शरीर की इम्युनिटी को मजबूत करती है ताकि डेंगू गंभीर न हो और मरीज की जान बचाई जा सके।

आत्मनिर्भर भारत का बड़ा कदम

ये पूरी तरह स्वदेशी वैक्सीन है, जिसे भारत में ही डिजाइन, डेवलप और ट्रायल किया जा रहा है।

बच्चों, बुजुर्गों को सबसे ज्यादा फायदा

कमजोर इम्युनिटी वाले लोग होंगे सबसे ज्यादा लाभान्वित, लेकिन मच्छरों से बचाव अब भी रहेगा ज़रूरी।

Next Story