थकान, सूजन, या पेशाब में बदलाव – किडनी फेलियर चुपचाप बढ़ता है. जानिए वो संकेत जो आपको अलर्ट कर सकते हैं!
किडनी सही से काम न करे तो शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ते हैं, जिससे हर समय थकान महसूस होती है।
जब किडनी नमक और पानी नहीं निकाल पाती, तो शरीर में सूजन दिखाई देती है – खासकर सुबह के समय।
झागदार पेशाब, रंग में बदलाव या बार-बार पेशाब आना – ये सब किडनी डैमेज के शुरुआती संकेत हो सकते हैं।
शरीर में जमा ज़हरीले तत्वों के कारण खाना खाने का मन नहीं करता और जी मचलता रहता है।
किडनी से पानी न निकले तो वो फेफड़ों में जमा होकर सांस लेने में दिक्कत कर सकता है।
किडनी की गड़बड़ी दिमागी सेहत को भी प्रभावित करती है – बेचैनी, चिड़चिड़ापन और नींद न आना आम लक्षण हैं।