किडनी खराब होने के संकेत धीरे-धीरे दिखते हैं, लेकिन इन्हें पहचानना जरूरी है वरना डायलिसिस या ट्रांसप्लांट तक की नौबत आ सकती है। जानिए क्या हैं वो चेतावनी देने वाले लक्षण!
किडनी के सही से काम न करने पर शरीर में वेस्ट जमा होने लगता है, जिससे बिना मेहनत के भी थकान महसूस होती है।
किडनी जब पानी और नमक बाहर नहीं निकाल पाती, तो शरीर में सूजन आने लगती है—खासकर सुबह के वक्त।
बार-बार पेशाब आना, बहुत कम आना या उसमें झाग बनना किडनी की खराबी के संकेत हो सकते हैं।
शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ने से मतली, उल्टी और भूख न लगने की समस्या हो सकती है।
फेफड़ों में फ्लूइड जमा होने और मिनरल बैलेंस बिगड़ने से सांस लेने में दिक्कत और त्वचा में खुजली हो सकती है।
अगर ये लक्षण दिखें तो ब्लड-यूरिन टेस्ट जरूर करवाएं। डायबिटीज या हाई BP है तो खास ध्यान रखें। समय रहते इलाज संभव है।