₹10 लाख में लग्जरी का मजा! आ रही है Mahindra XUV 3XO RevX

Mahindra XUV 3XO का नया RevX एडिशन शानदार डिजाइन, लग्जरी इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स के साथ ब्रेज़ा-वेन्यू को सीधी टक्कर देगा। आइए जानें क्या है खास!

RevX एडिशन – किफायती लग्जरी SUV!

XUV 3XO का नया RevX वर्जन फीचर्स, लुक और टेक्नोलॉजी में देगा सेगमेंट को झटका!

डिजाइन में दिखेगा जबरदस्त बदलाव

C-शेप DRLs, डुअल-टोन कलर, काली ग्रिल और स्पोर्टी स्मोक्ड LED टेललाइट्स से गाड़ी को मिलेगा यूथफुल लुक।

लग्जरी इंटीरियर का धमाका!

ब्लैक-रेड या टैन थीम, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, लेदरेट सीट्स और बैकलिट “RevX” लोगो के साथ प्रीमियम फील।

10.25-इंच की दो स्क्रीन और स्मार्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर में मिलेगा खास RevX इंटरफेस और अपडेटेड UI – एकदम फ्यूचरिस्टिक।

ADAS और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे एडवांस फीचर्स

Harman Kardon साउंड सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्ट और रियर ट्रैफिक अलर्ट से लैस।

वही दमदार इंजन, बेस्ट परफॉर्मेंस

130 bhp टर्बो पेट्रोल और 117 bhp डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑप्शन – दमदार ड्राइव का वादा।

Next Story