बारिश का मौसम खुशनुमा तो होता है, लेकिन बालों के लिए बन सकता है मुसीबत! अगर आपको भी हेयर फॉल, डैंड्रफ या ड्राइनेस परेशान कर रही है, तो ये 6 आसान हेयर केयर टिप्स अपनाएं और इस मानसून पाएं मजबूत, चमकदार और हेल्दी बाल।
बारिश का पानी बालों को कमजोर और बेजान बना देता है। घर से निकलते समय बालों को स्कार्फ या कैप से जरूर कवर करें।
गीले बाल सबसे ज्यादा कमजोर होते हैं। सूखने के बाद चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें ताकि हेयर फॉल कम हो।
पसीना और धूल स्कैल्प को नुकसान पहुंचाते हैं। माइल्ड शैम्पू से हफ्ते में दो से तीन बार बाल जरूर धोएं।
हर बार शैम्पू के बाद अच्छे कंडीशनर से बालों को पोषण दें ताकि वो मैनेजेबल और फ्रीज़-फ्री रहें।
बालों को अंदर से मजबूत बनाने के लिए अपनी डाइट में अंडे, दालें, हरी सब्जियां और नट्स को शामिल करें।
नारियल या बादाम तेल से हफ्ते में 1-2 बार हल्के हाथों से मालिश करें, ताकि ब्लड सर्कुलेशन बढ़े और बाल मजबूत हों।